बिग बॉस से बाहर आने के बाद मृदुल तिवारी आज अपने गृह जनपद इटावा पहुंचे। उनके स्वागत के दौरान बड़ी संख्या में प्रशंसक और स्थानीय लोग सड़क पर उमड़े। इस दौरान उनके काफिले में कई वाहन शामिल हुए, जिनमें से कुछ ने यातायात नियमों की अनदेखी की।

यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 09 वाहनों के चालान किए। इन वाहनों पर ₹57,000/- समन शुल्क वसूला गया। पुलिस के अनुसार काफिले में तेज गति, गलत पार्किंग और बिना अनुमति जुलूस जैसी गतिविधियां देखने को मिलीं, जिसके बाद कार्रवाई की गई।
पुलिस प्रशासन ने साफ कहा कि चाहे आम नागरिक हों या सेलिब्रिटी, नियम सब पर समान रूप से लागू होते हैं। मृदुल तिवारी के आगमन को लेकर शहर में चर्चा रही, वहीं पुलिस की सख्ती ने यातायात नियमों के प्रति जागरूकता का संदेश भी दिया।

