विश्व एएमआर जागरूकता सप्ताह (18–24 नवम्बर) के अंतर्गत यूपीयूएमएस सैफ़ई के माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा दिवस 5 पर यूजी विद्यार्थियों (बैच 2024) के लिए क्विज़ प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के नेतृत्व तथा विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) राजेश कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रतियोगिता का कुशल समन्वयन डॉ. सांंची कश्यप ने किया। कार्यक्रम में डॉ. गर्गी उपाध्याय, डॉ. निधि यादववंशी और विभागीय रेज़िडेंट टीम ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और एएमआर से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी जानकारी प्रदर्शित की। अंत में सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं को प्रमाणपत्र वितरित किए गए।


