जनपद बाराबंकी की हैदरगढ़ विधानसभा से भाजपा विधायक दिनेश रावत के छोटे भाई मिथलेश रावत का आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना में हुए दुखद निधन की सूचना मिलते ही जिले में शोक की लहर दौड़ गई।

सूचना प्राप्त होने पर भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता अपने कार्यकर्ताओं के साथ तुरंत सैफई स्थित पीजिआई हॉस्पिटल के पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने शोकाकुल परिवार और परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की।

जिलाध्यक्ष ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की। इस दौरान कई कार्यकर्ता और स्थानीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

