ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती लैंग्वेज यूनिवर्सिटी के फ़ैकल्टी ऑफ फार्मेसी द्वारा 17 से 19 नवंबर 2025 तक आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन “ड्रग डिस्कवरी, डेवलपमेंट एंड ड्रग डिलीवरी (ICD5-2025)” में सर मदनलाल इंस्टिट्यूट ऑफ फ़ार्मेसी की प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष (फार्माकॉग्नोसी) डॉ. श्वेता जैन को बेस्ट ओरल प्रेजेंटेशन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

सम्मेलन में देश–विदेश के विशेषज्ञों एवं शोधकर्ताओं ने भाग लिया, जहां नवीनतम वैज्ञानिक उपलब्धियों और शोध कार्यों पर विस्तृत चर्चा हुई। इसी क्रम में डॉ. जैन के उत्कृष्ट शोध प्रस्तुतीकरण को निर्णायक मंडल ने सर्वश्रेष्ठ घोषित किया।

पुरस्कार प्राप्ति पर चेयरमैन डॉ. विवेक यादव, निदेशक डॉ. यू.एस. शर्मा सहित संपूर्ण SMGI परिवार ने उन्हें बधाई देकर भविष्य में और अधिक सफलता की शुभकामनाएं दीं।

