‘‘प्रदेश के स्थानीय निकायों के लेखा-परीक्षा प्रतिवेदनों की जाँच सम्बन्धी समिति’’ की बैठक में औद्योगिक विकास विभाग के साक्ष्यों की समीक्षा हेतु महत्वपूर्ण सत्र आयोजित किया गया, जिसमें सदर विधायक सरिता भदौरिया ने सहभागिता दर्ज की।

बैठक के दौरान विधायक ने विभागीय कार्यों, प्रगति रिपोर्टों तथा लेखा-परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने विकास कार्यों की पारदर्शिता, जवाबदेही और गति सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए विभागीय अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की।

विधायक भदौरिया ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं एवं विकास परियोजनाओं को निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए तथा लेखा-परीक्षा प्रतिवेदनों में दर्शाई गई कमियों को प्राथमिकता पर सुधारते हुए जनता को बेहतर सेवाएँ सुनिश्चित की जाएँ। बैठक को स्थानीय निकायों की कार्यप्रणाली को और अधिक मजबूत एवं पारदर्शी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

