भरथना ब्लॉक के ग्राम भैंसाई में समाजवादी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष निवेश यादव की माता के शांति हवन कार्यक्रम में सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू, जिला मंत्री वीरू भदौरिया सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता पहुंचे। सभी ने दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष ने परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि पार्टी परिवार दुख की इस घड़ी में उनके साथ खड़ा है। शांति हवन में स्थानीय ग्रामीणों और सपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही, जिन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

