लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आगामी 20 नवम्बर 2025 को भर्थना विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित “यूनिटी पैदल मार्च” की तैयारी को लेकर आज नगर पंचायत बकेवर में यात्रा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने की।

अन्नू गुप्ता ने यात्रा की रूपरेखा, मार्ग, सुरक्षा व्यवस्था एवं जनभागीदारी पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की एकता, समरसता और राष्ट्रनिर्माण की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने के लिए यह पैदल मार्च महत्वपूर्ण है।

इसी क्रम में मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) की समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें मतदाता सूची के अद्यतन, नए मतदाताओं के पंजीकरण एवं त्रुटि संशोधन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से अभियान को प्राथमिकता के साथ पूरा करने की अपील की।

