इटावा सफारी पार्क में वन्यजीवों की प्रजातियों और संख्या बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 4 नवम्बर 2025 को नवाब वाजिद अली शाह चिड़ियाघर, लखनऊ से पाँच बारहसिंघा (Swamp Deer) सफारी में लाए गए थे। आगमन के बाद सभी बारहसिंघों को डियर सफारी में बनाए गए विशेष क्वारंटाइन एनक्लोज़र में रखा गया, जहाँ उनकी सेहत, आहार और व्यवहार की सतत निगरानी की गई।
सफारी पार्क वर्तमान में पर्यटकों के लिए बंद है, ऐसे में आवश्यक क्वारंटाइन अवधि सफलतापूर्वक पूर्ण करने के बाद सभी बारहसिंघों को सुरक्षित रूप से डियर सफारी क्षेत्र में छोड़ दिया गया। इससे सफारी पार्क में वन्यजीव विविधता और आकर्षण दोनों में वृद्धि हुई है।
अब जब सफारी पार्क पर्यटकों के लिए खुलेगा, तो आगंतुक डियर सफारी में चीतल, सांभर के साथ-साथ बारहसिंघा का भी दीदार कर सकेंगे। वन विभाग के अनुसार यह कदम जंगली प्रजातियों के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

