वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा ब्रजेश सिंह (@BrijeshS_211) द्वारा आज जनसुनवाई के दौरान जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में नागरिक अपनी शिकायतें और समस्याएं लेकर पहुंचे, जिन पर एसएसपी ने सहानुभूतिपूर्वक वार्ता की।

जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रार्थना पत्रों एवं शिकायतों को दर्ज कर संबंधित थाना प्रभारियों और पुलिस अधिकारियों को तत्काल, प्रभावी एवं पारदर्शी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी शिकायत को लंबित न रखा जाए और हर पीड़ित को समयबद्ध न्याय उपलब्ध कराया जाए।

एसएसपी ने अधिकारियों को जनसमस्याओं के निस्तारण में लापरवाही न बरतने की चेतावनी देते हुए कहा कि जनता को शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण पुलिस सेवा उपलब्ध कराना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनसुनवाई के बाद फरियादियों ने अपनी बात सुने जाने और त्वरित कार्रवाई के आश्वासन पर संतोष व्यक्त किया।

