क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी राजू गुप्ता ने रविवार को इकदिल व शहर में आयोजित कई मांगलिक कार्यक्रमों में पहुँचकर सहभागी बने। उनकी उपस्थिति से आयोजकों और परिवारों में हर्ष का माहौल रहा।

कार्यक्रमों में राजू गुप्ता ने परिवारजनों को शुभकामनाएँ दीं और उनके मंगलमय जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग से जुड़ना और उनके सुख-दुख में सहभागिता निभाना ही वास्तविक सामाजिक कर्तव्य है।
स्थानीय लोगों ने उनके आगमन को सराहा और उन्हें धन्यवाद दिया। कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में क्षेत्रीयजन भी उपस्थित रहे।

