इटावा सदर विधानसभा क्षेत्र के पार पट्टी क्षेत्र के ग्राम सराय भगत स्थित ग्राम पंचायत सचिवालय में निर्मित नई लाइब्रेरी का शुभारंभ शुक्रवार को विधायक डॉ. सरिता भदौरिया ने फीता काटकर किया।

उद्घाटन के अवसर पर विधायक ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर लाइब्रेरी की स्थापना ग्रामीण क्षेत्रों में पठन-पाठन, शिक्षा व जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम है। यह लाइब्रेरी ग्रामीणों, खासकर बच्चों और युवाओं को पुस्तक अध्ययन के साथ-साथ डिजिटल संसाधनों की सुविधा भी प्रदान करेगी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार गांव-स्तर पर डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने पर विशेष ध्यान दे रही है, ताकि आधुनिक शिक्षा के साधन हर आमजन तक पहुंच सकें।कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के पदाधिकारी, स्थानीय नागरिक एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने भी इस पहल का स्वागत किया और कहा कि लाइब्रेरी के माध्यम से बच्चों में पढ़ने की आदत विकसित होगी और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी सहायता मिलेगी।

