आज सांसद जीतेन्द्र दोहरे एवं समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य ‘बबलू’ अपने कार्यकर्ताओं के साथ सैफई पीजीआई पहुंचे, जहां उन्होंने भर्ती अपने परिचितों एवं समर्थकों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य का हालचाल लिया।

इस दौरान सांसद जीतेन्द्र दोहरे ने मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और चिकित्सकों से उनके उपचार की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी सदैव जनसेवा और मानवता के भाव से प्रेरित होकर कार्य करती है, और संकट की घड़ी में कार्यकर्ताओं एवं जनता के साथ खड़ी है। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ता एवं स्थानीय समर्थक भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।


