वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा @BrijeshS_211 द्वारा आज पुलिस कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनी गईं।

जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रार्थना पत्रों (शिकायतों) पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र एवं प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए।

एसएसपी ने कहा कि प्रत्येक शिकायत का निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित किया जाए ताकि आमजन का पुलिस पर विश्वास और अधिक मजबूत हो। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में नागरिकों ने अपनी समस्याएं प्रस्तुत कीं और पुलिस की जनसुनवाई पहल की सराहना की।

