वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत थाना बकेवर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक अन्तर्जनपदीय हिस्ट्रीशीटर वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, चार खोखा कारतूस, एक चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल, आभूषण तथा नकदी बरामद की है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पर विभिन्न जनपदों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इस सराहनीय कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और जनसुरक्षा को और मजबूती मिली है।


