आज नगर इकाई जसवंतनगर द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण (S.I.R) को लेकर एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य ‘बबलू’ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यशाला में S.I.R प्रक्रिया की जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची के शुद्धिकरण, फर्जी नामों की पहचान और सक्रिय मतदाता संपर्क अभियान से संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर सपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिन्होंने पार्टी संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के संकल्प के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया।

