उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (UPUMS), सैफई के भौतिक चिकित्सा एवं पुनर्वास (PMR) विभाग द्वारा 10 नवम्बर को प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के मार्गदर्शन में पेडारी गाँव में एक आउटरीच जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य विषय था — “रीढ़ की हड्डी की चोटों के पुनर्वास पर जनजागरूकता”। इस अवसर पर विशेषज्ञों ने ग्रामीणों को रीढ़ की हड्डी की चोटों की रोकथाम, सावधानियों तथा समय पर पुनर्वास के महत्व के बारे में जानकारी दी।
वक्ताओं ने बताया कि शीघ्र पहचान और उचित पुनर्वास से रोगी की बेहतर स्वास्थ्य पुनर्प्राप्ति संभव है। कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की।

