समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने आज विधानसभा जसवंतनगर के अंतर्गत ब्लॉक सैफई और बसरेहर में आयोजित (एस.आई.आर) विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यशाला में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने बूथ प्रभारी, सेक्टर प्रभारी, सह प्रभारी एवं ब्लॉक अध्यक्षों की संयुक्त बैठक बुलाकर संगठन की रणनीति और आगामी चुनावी तैयारियों पर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

शिवपाल सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हर बूथ समाजवादी पार्टी की मजबूती का आधार है। उन्होंने बूथ स्तर पर मतदाता पुनरीक्षण कार्य को गंभीरता से लेने, नए मतदाताओं को जोड़ने और जनता से सतत संवाद बनाए रखने पर बल दिया।

उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी जनता की आवाज़ है और संगठन की शक्ति कार्यकर्ताओं के समर्पण में निहित है। प्रत्येक कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में जनता के बीच रहकर समाजवादी विचारधारा को मजबूत करे।

कार्यशाला में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, पदाधिकारी और स्थानीय नेता उपस्थित रहे तथा शिवपाल सिंह यादव के मार्गदर्शन को प्रेरणादायक बताया।

