विधायक निधि योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 में स्वीकृत मोहल्ला बसुंधरा कालोनी में राजेश पाल के मकान से मंगला मंदिर तक निर्मित नवनिर्मित इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया द्वारा किया गया।

इस अवसर पर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और जनसुविधाओं के विस्तार के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने बताया कि इस सड़क के निर्माण से स्थानीय निवासियों को आने-जाने में सुविधा होगी तथा बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या से भी राहत मिलेगी।

स्थानीय नागरिकों ने सड़क निर्माण के लिए विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्य से क्षेत्र के लोगों की एक लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है। लोकार्पण कार्यक्रम में नगर के जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, स्थानीय गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

विधायक भदौरिया ने उपस्थित जनता से कहा कि विकास कार्यों में आमजन की सहभागिता सबसे महत्वपूर्ण है और उनका उद्देश्य है कि प्रत्येक मोहल्ले में मूलभूत सुविधाएं सुचारू रूप से उपलब्ध हों।

