भरथना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मकारा एवं जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नगरिया यादवान में शोकाकुल परिवारों से मिलने पहुंचे सर्वजन सुखाय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद यादव ने परिजनों से मिलकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।

उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति और परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में धैर्य एवं शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर उनके साथ पार्टी के कई स्थानीय कार्यकर्ता एवं समर्थक भी उपस्थित रहे।

