गुरु नानक जयंती के पावन अवसर पर आज प्राथमिक वर्ग के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का दर्शन किया। इस अवसर पर बच्चों में दयालुता, करुणा और कृतज्ञता के संस्कार विकसित करने का उद्देश्य रहा।

बच्चों ने श्रद्धा पूर्वक गुरबाणी का मधुर पाठ सुना, पवित्र वातावरण की शांति को अनुभव किया और प्रेमपूर्वक परोसे गए कढ़ा प्रसाद का आनंद लिया।

कार्यक्रम के दौरान गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के सदस्य परविंदर सिंह जी, तरनपाल (अध्यक्ष, गुरुद्वारा साहिब), मनदीप सिंह, गुरदीप सिंह जी (मुख्य ग्रंथि, गुरुद्वारा साहिब), तथा उत्तम कौर जी ने बच्चों का स्वागत किया और उन्हें गुरु नानक देव जी के उपदेशों के महत्व से अवगत कराया।

विद्यालय परिवार ने गुरुद्वारा समिति के समस्त सदस्यों का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह आध्यात्मिक यात्रा सफल रही। यह अनुभव नन्हे विद्यार्थियों के लिए आस्था, शांति और विनम्रता का अनमोल पाठ बन गया।


                                    