बकेवर:- “रक्तदाता समूह इटावा” के तत्वावधान में आज थाना बकेवर परिसर में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और जरूरतमंद रोगियों की सहायता के लिए रक्त संकलित करना था। शिविर में उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई की ब्लड बैंक टीम की उपस्थिति में कुल 9 यूनिट रक्त संकलित किया गया।
रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से —
विपिन मालिक थानाध्यक्ष बकेवर, सब इंस्पेक्टर स्वदेश सिंह लखना चौकी प्रभारी, हेड कांस्टेबल रामजी पाल ,हेड कांस्टेबल सुरेंद सिंह , कांस्टेबल सुनील कुमार , कांस्टेबल राघवेंद्र सिंह , कांस्टेबल अभिषेक कुमार, होमगार्ड अमन तिवारी, बकेवर कस्बा से अनुज तिवारी (मस्ताना मोबाइल बकेवर), एंड.केतन शर्मा ,प्रतीक कुमार कपिल पोरवाल , बृजमोहन भदौरिया और बृजमोहन कठेरिया शामिल हैं।

रक्तदाता समूह इटावा से शरद तिवारी, सौरभ परिहार, डा.इंदूमोहन तिवारी, अर्पित चौहान,और जीतू कुशवाहा मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत बकेवर कस्बा चैयरमेन विवेक यादव सन्नी ने करते हुए बताया कि रक्तदान जीवनदान है एक यूनिट रक्त से चार जिंदगियां बचाईं जाती है— यह सबसे बड़ा मानव धर्म है। समूह का लक्ष्य हर थाना क्षेत्र में इस तरह के शिविर लगाकर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना है।
इस अवसर पर थाना बकेवर प्रभारी को समूह की ओर से प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय रक्त केंद्र से डा.ज्योति कला भरती,डा.राम प्रकाश तिवारी, डा. राकेश मीणा, प्रेमलाल जी , दीपक,अमन पाल , प्रियंका ,विजय , कपिल दुबे,अवध, राजेश और सुशांत ने रक्तदान शिविर को संपन्न करवाया।

