समाजसेवी राजू गुप्ता ने परम पूज्य गुरु रामदास जी महाराज से भेंट कर उनका आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि गुरुजनों का सानिध्य और आशीर्वाद जीवन को सही दिशा प्रदान करता है और समाज सेवा के कार्यों के प्रति प्रेरित करता है।

इस अवसर पर राजू गुप्ता ने अपने शहर में छोटे एवं बड़े भाइयों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम भी जाना। उन्होंने सभी से संवाद करते हुए सामाजिक एकता और सद्भाव बनाए रखने का संदेश दिया।

राजू गुप्ता ने कहा कि समाज की सेवा ही उनका परम धर्म है और वे हमेशा जनहित के कार्यों में तत्पर रहेंगे।

 
                                    



