राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर इटावा नुमाइश पंडाल में एकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभ्साद शरद बाजपेयी ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ ली।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने देश की रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत की नींव रखी। सरदार पटेल का जीवन अनुशासन, निष्ठा और राष्ट्र समर्पण का अद्वितीय उदाहरण है।
इस दौरान मौजूद पदाधिकारियों ने देश की एकता और सामाजिक समरसता बनाए रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

 
                                    


