दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) इटावा में आज भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती बड़े ही श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय में विशेष सुबह की प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने सरदार पटेल के साहस, अनुशासन और देश के प्रति उनके अद्वितीय समर्पण को नमन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। इसके बाद विद्यार्थियों ने उनके जीवन पर विचार प्रस्तुत किए और एकता एवं अखंडता का संदेश दिया। प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है और हमें उनसे देशभक्ति, दृढ़ता और एकजुटता की सीख लेनी चाहिए।

इस अवसर पर विद्यालय परिसर में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में सभी शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक शामिल हुए।

