भारत के प्रथम गृहमंत्री एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नुमाइश पंडाल में जिला स्तरीय पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रदेश मंत्री सुरेश अवस्थी एवं जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता सम्मिलित हुए। दोनों अतिथियों ने समाजसेवियों और गणमान्य नागरिकों को सम्मानित करते हुए सभी को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई।

जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन देश की एकता और अखंडता का प्रतीक रहा है। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि समाज में भाईचारा और सद्भाव बनाए रखने के लिए सभी को एकजुट रहना चाहिए।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजसेवी, व्यापारी, राजनीतिक प्रतिनिधि और आम नागरिक उपस्थित रहे।

