जैन धर्म के 24वें और अंतिम तीर्थंकर श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण लाडू महोत्सव के पावन अवसर पर आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में सदर विधायक सरिता भदौरिया मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुईं।

इस समारोह में विधायक सरिता भदौरिया ने उत्कृष्ट एवं मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया और उन्हें प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में शिक्षा और प्रतिभा के प्रति सम्मान की भावना को बढ़ावा देना और उन्हें प्रेरित करना था।


