सेवा भारती इटावा, कानपुर प्रांत द्वारा 18 नवम्बर से 26 नवम्बर तक नुमाइश पंडाल, इटावा में कथा व्यास आचार्य शान्तनु महाराज के मुखार बिंदु से श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम का भूमि पूजन समारोह सदर विधायक सरिता भदौरिया की उपस्थिति में संपन्न हुआ, जिन्होंने हवन और पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त किया।

इस अवसर पर पूर्व सांसद राम शंकर कटेरिया और जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता भी मौजूद रहे और उन्होंने कार्यक्रम की भव्यता और धार्मिक वातावरण का हिस्सा बनकर आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम के माध्यम से श्री राम कथा के माध्यम से धार्मिक शिक्षा और समाज में नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है।


