कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने आज सुबह उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस), सैफई के इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों से संवाद कर उनकी स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली और उपचार व्यवस्था की समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान कुलपति ने डॉक्टरों, रेजिडेंट्स और मेडिकल ऑफिसर्स से बातचीत कर उपचार की गुणवत्ता और सेवा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए सुझाव दिए। उन्होंने माइनर ओटी, ड्रेसिंग रूम और ट्रॉमा बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया तथा बेहतर स्थान प्रबंधन और अतिरिक्त बेड की व्यवस्था पर विशेष जोर दिया।

यूपीयूएमएस का ट्रॉमा सेंटर 24×7 सड़क दुर्घटना पीड़ितों को एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस, प्रशिक्षित ट्रॉमा टीम और अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के माध्यम से त्वरित उपचार प्रदान कर रहा है।

माननीय कुलपति के दूरदर्शी नेतृत्व में विश्वविद्यालय ने एक्सप्रेस-वे पर होने वाली दुर्घटनाओं के लिए सशक्त आपातकालीन सेवा प्रणाली विकसित की है, जिससे अनगिनत जीवनों की सुरक्षा सुनिश्चित हो रही है।

