वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित परेड की सलामी ली गई। इस दौरान उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और जवानों के अनुशासन एवं तैयारियों का जायजा लिया।

एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवाई। साथ ही अनुशासन एवं एकरूपता बनाए रखने के उद्देश्य से टोलीवार ड्रिल भी करवाई गई।

उन्होंने कहा कि फिटनेस और अनुशासन पुलिस बल की सबसे बड़ी ताकत हैं, जिन्हें निरंतर अभ्यास और समर्पण से बनाए रखना आवश्यक है। इस अवसर पर पुलिस लाइन के अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।


