जिला कारागार में भाईदूज का पर्व बड़े हर्षोल्लास और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने अपने बंदी भाइयों को तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र और खुशहाली की कामना की।

जेल अधीक्षक कुलदीप भदौरिया ने बताया कि पर्व को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए कारागार प्रशासन की ओर से विशेष तैयारियां की गई थीं। बहनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए जलपान, धूप से बचाव हेतु टेंट और बैठने के लिए कुर्सियों की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी।

सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा कड़े प्रबंध किए गए। कुल 7 बैचों में 342 बहनों और उनके साथ आए 114 बच्चों ने कारागार में बंद 203 बंदियों से मुलाकात की। इसके अलावा कारागार के अंदर निरुद्ध 2 बंदियों की अपनी बहनों से जेल परिसर में ही मुलाकात कराई गई।

भाई-बहन के स्नेह से भरा यह अवसर कारागार परिसर में मानवीय संवेदनाओं और पारिवारिक अपनत्व का भाव लेकर आया।


