बकेवर:- भरथना से सवारी बैठाकर बकेवर आ रहे टिर्री चालक का संतुलन बिगड़ जाने टिर्री असंतुलित होकर बकेवर भरथना मार्ग स्थित इन्द्रौसी संम्पर्क मार्ग के सामने पलटा जिसमें चार सवारियाँ गंभीर रूप से घायल हो गई आते जाते आटो चालक घायलो को आटो से 50शैय्या अस्पताल बकेवर इलाज के लिए लेकर पहुँचे।
बुधवार की दोपहर भरथना से सवारियाँ बैठाकर बकेवर आ रही टिर्री वाहन बकेवर भरथना मार्ग इन्द्रौसी सम्पर्क मार्ग के सामने टिर्री चालक का संतुलन बिगड़ और टिर्री असंतुलित होकर पलट गयी ।जिससे सवारियाँ टिर्री के नीचे दब गयी और सवारियो में चीख पुकार मच गयी आते जाते वाहन चालक चीख पुकार सुन कर रूक गये और टिर्री वाहन को सीधा कर उसके नीचे दबी सवारियो को बाहर निकाला जिसमे चालक रंजीत कुमार पुत्र कैलाश बाबू, गौतम कुमार पुत्र प्रेम सिंह निवासीगण ग्राम नगरिया यादवान थाना भरथना के अलावा दशरथ सिंह पुत्र रघुवर सिंह, दया शंकर पुत्र राम अवतार निवासीगण ग्राम नया नगला बाहरपुरा थाना भरथना गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना राहगीरो ने पुलिस को दी पुलिस फोर्स मौके पर पहुँचा और गंभीर रूप से घायल को आटो वाहन रूकवाकर इलाज के लिये 50शैय्या अस्पताल बकेवर भिजवाया जहाँ चिकित्सक ने इलाज करने के बाद चालक रंजीत बाबू व दशरथ सिंह को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जब कि गौतम कुमार ,व दया शंकर का इलाज करने के बाद उनको घर भेज दिया।