समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव एवं राज्यसभा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव रविवार को केदारेश्वर मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर दर्शन किए। इस दौरान उनके साथ पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कुलदीप गुप्ता उर्फ सेंटू भी मौजूद रहे।
मंदिर परिसर में पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत किया। प्रो. यादव ने मंदिर में प्रदेश की खुशहाली, समृद्धि और जनकल्याण की कामना की। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से भी संवाद कर उनकी समस्याएं जानीं।
पूरे कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल रहा और लोग बड़ी संख्या में उनके दर्शन के लिए पहुंचे।