शहर में नव स्थापित ‘द महफ़िल होटल एंड रेस्टोरेंट’ का भव्य शुभारम्भ समाजसेवी राजू गुप्ता ने फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह में स्थानीय गणमान्य नागरिकों, व्यापारियों और क्षेत्रवासियों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज की।
इस अवसर पर समाजसेवी राजू गुप्ता ने कहा कि द महफ़िल होटल एंड रेस्टोरेंट के शुभारम्भ से शहरवासियों को स्वादिष्ट व्यंजनों और आधुनिक सुविधाओं का नया अनुभव मिलेगा। उन्होंने संस्थान के संचालकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के प्रतिष्ठान न केवल रोजगार के अवसर प्रदान करते हैं बल्कि शहर की पहचान को भी नई दिशा देते हैं।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया और रेस्टोरेंट में उपलब्ध विविध व्यंजनों का अवलोकन कराया गया। समारोह के अंत में मिठाई वितरण के साथ शुभारम्भ कार्यक्रम संपन्न हुआ।