उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (UPUMS) सैफई द्वारा #BreastCancerAwarenessMonth के तहत सामुदायिक चिकित्सा, ऑन्कोलॉजी व एंडोक्राइन सर्जरी विभागों के संयुक्त तत्वावधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) सैफई में स्तन कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. नरेश पाल सिंह, डॉ. गणेश भट्ट, डॉ. सिद्धार्थ एवं डॉ. सुगंधी शर्मा ने स्तन कैंसर के लक्षण, रोकथाम, स्व-स्तन परीक्षण की विधि तथा समय पर उपचार के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समय रहते पहचान और नियमित जांच से इस बीमारी का सफल उपचार संभव है।
यह पहल महिलाओं में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और स्तन कैंसर के शीघ्र निदान के संदेश को सशक्त बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम साबित हुई।