उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस) सैफई के एनाटॉमी विभाग द्वारा विश्व शरीर रचना दिवस के अवसर पर शरीर दान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य शरीर दान जैसे पुण्य कार्य के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना तथा चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करना था।
कार्यक्रम का आयोजन माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह और विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) नित्यानंद श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में किया गया। रैली में शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने समाज को प्रेरित करते हुए संदेश दिया —
“जीवन के बाद भी जीवन का उपहार – देहदान का संकल्प करें।”
इस अवसर पर देहदान के महत्व पर विशेषज्ञों ने विचार व्यक्त किए और लोगों से इस महान कार्य में सहभागी बनने का आह्वान किया।