जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र के राम जानकी हनुमान मंदिर में एमएलसी मानवेन्द्र गुरुजी के साथ भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने पूजा-अर्चना की। उन्होंने मंदिर में विधिवत पूजा करते हुए जनपदवासियों के सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
इस अवसर पर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। दोनों नेताओं ने कहा कि जनसेवा और समाज के कल्याण के लिए धार्मिक आस्था से प्रेरणा लेकर कार्य करना ही सच्ची पूजा है। कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारी एवं स्थानीय कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।