उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस) के माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने इमरजेंसी-ट्रॉमा बिल्डिंग के मुख्य द्वार पर आपातकालीन दवा वितरण कक्ष का शुभारंभ किया।
यह नई सुविधा रोगी-केंद्रित आपातकालीन सेवाओं को और अधिक सशक्त बनाएगी। अब मरीजों को 24 घंटे निःशुल्क दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी, जिससे आपात स्थितियों में तत्काल उपचार में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने कहा—
“हमारा लक्ष्य है कि प्रत्येक मरीज को सर्वोत्तम और त्वरित आपातकालीन सेवाएं मिलें। यह कदम उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।”
विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि दवा वितरण कक्ष में सभी आवश्यक आपातकालीन औषधियाँ उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे रोगियों को अस्पताल परिसर में ही समुचित सुविधा मिल सकेगी।