आज अपने आवास पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने क्षेत्रवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना।
इस अवसर पर लोगों ने स्थानीय मुद्दों, जनसुविधाओं और सामाजिक विषयों पर अपने सुझाव एवं चिंताएँ व्यक्त कीं। शिवपाल सिंह यादव ने उपस्थित जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उनके निस्तारण हेतु आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय प्रतिनिधियों की भी उपस्थिति रही, जिन्होंने जनता की आवाज को सुचारू रूप से शिवपाल सिंह यादव तक पहुँचाने में मदद की।