वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में थाना साइबर क्राइम पुलिस ने सराहनीय कार्यवाही करते हुए कुल 11 पीड़ित व्यक्तियों के खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें वापस दिलाए। पुलिस टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई में बरामद मोबाइल फोनों की कुल अनुमानित कीमत ₹1,85,167/- आंकी गई है।
खोए हुए मोबाइल वापस मिलने पर पीड़ितों के चेहरों पर खुशी झलक उठी। उन्होंने इटावा पुलिस के इस मानवीय व पारदर्शी प्रयास के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इटावा पुलिस ने बताया कि नागरिकों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ऐसे अभियानों को आगे भी लगातार जारी रखा जाएगा ताकि आमजन को तकनीकी अपराधों से राहत मिल सके।