जनपद मैनपुरी में बहन कनिष्का राजपूत को एक दिन का जिलाधिकारी बनाए जाने पर पूरे जिले में हर्ष और उत्साह का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर लोगों ने उन्हें ढेरों बधाइयाँ और शुभकामनाएँ दीं।
कनिष्का राजपूत ने एक दिन के लिए जिला प्रशासन की कमान संभाली और अधिकारियों से विभिन्न विकास योजनाओं व जनसुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने महिला सशक्तिकरण, बाल शिक्षा और स्वच्छता जैसे विषयों पर विशेष रूप से ध्यान देने की बात कही।
स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे बेटियों में आत्मविश्वास और नेतृत्व की भावना को बढ़ावा मिलेगा।
पूरे जनपद में यह क्षण गौरव और प्रेरणा का प्रतीक बन गया है।