दिवियापुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद जीतेन्द्र दोहरे ने विभिन्न स्थानों पर अपने देवतुल्य जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सांसद जीतेन्द्र दोहरे ने अपने संवाद के दौरान क्षेत्र के विकास, नागरिक कल्याण और जनहितकारी योजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा की। उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें आगामी कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
जनता ने सांसद के इस कदम की सराहना की और विकास एवं सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित रहे।