जिलाधिकारी इटावा और एसएसपी इटावा @BrijeshS_211 ने आज राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा0) परीक्षा – पीसीएस परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं, सुरक्षा, बैठने की सुविधाओं और अनुशासन का अवलोकन किया। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा गया कि परीक्षा निष्पक्ष, सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो।
जिलाधिकारी और एसएसपी ने परीक्षा संचालन में किसी भी प्रकार की अनियमितता या बाधा न आने देने पर जोर दिया और कहा कि सभी केंद्रों पर सुरक्षा व अनुशासन सुनिश्चित किया जाए।