आगामी त्योहारों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के दृष्टिगत एसएसपी इटावा @BrijeshS_211 ने आज थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत पैदल गस्त की।
एसएसपी ने क्षेत्र में भ्रमण करते हुए स्थानीय जनता को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया और साथ ही थाने के अधिकारियों व पुलिस कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पुलिस बल 24 घंटे जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतर्क रहेगा और त्योहारों के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखी गई है।
इस गस्त से स्थानीय नागरिकों में सुरक्षा को लेकर विश्वास और भरोसा बढ़ा है।