बकेवर:- गाँव नगला छिद्दी से बकेवर आ रहे मोपेड सवार भाईयो को ईको वाहन के चालक ने सुनवर्षा के पास टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल किया घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो घायल भाईयो को इलाज के लिये जिला अस्पताल भिजवाया जहाँ 40बर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
गाँव नगला छिद्दी के रहने वाले रमाकान्त पुत्र पुत्तू लाल शनिवार की शाम घर से मोपेड पर छोटे भाई महिपाल सिंह को पीछे बैठाकर शादी समारोह में शामिल होने के लिये आ रहे थे जैसे ही उनकी मोपेड आगरा कानपुर सिक्स लेन नेशनल हाइवे सुनवर्षा ओबर व्रिज के पास पहुंची कि तभी बकेवर की ओर से गलत दिशा से तेज गति से आ रही ईको चालक ने उनकी मोपेड में टक्कर मार दी जिससे दोनो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल भाईयो को इलाज के लिया जिला अस्पताल भिजवाया जहां 40बर्षीय रमाकान्त की इलाज के दौरान मौत हो गई जब कि छोटे भाई महिपाल सिंह का इलाज चल रहा है। अस्पताल की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक युवक का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिये भिजवा दिया। मृतक युवक के एक पुत्री रिया 18बर्ष और एक 14 पुत्र प्रान्शू है। मौत की सूचना जैसे ही परिजनो को हुई तो वह रोने बिलखने लगे।