बकेवर:- क्षेत्र में शरद पूर्णिमा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई कस्बे बकेवर लखना सहित ग्रामीण क्षेत्रों में टेसू झेझी का विवाह विधि विधान के साथ कराया गया। उनकी बारात आई और मंगल गीत गाए गए। इसे लेकर युवाओं और बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। मंगलवार शाम से ही विवाह की तैयारी शुरू हो गई थी और रात देर रात को बैंड बाजों की धुन के साथ टेसू झेझी का विवाह कराया गया। मौके पर मौजूद महिलाओं ने मंगल गीत गाए।
युवाओं ने बैड की धुन पर डांस भी किया। इसके साथ ही कस्बा बकेवर में युवा टेंशू समिति के तत्वावधान में टेंशू की भव्य बारात ने बकेवर नगर के चारों मार्गों पर भ्रमण किया। भ्रमण के पश्चात विधि विधान से टेंशू झेझी का विवाह समपन्न करवाया गया।
थाना प्रभारी विपिन कुमार मालिक समाजसेवी गौरव उर्फ शीलू शर्मा, भाजपा नेता ब्रजेश शर्मा, हल्लू शर्मा ने बारात का स्वागत किया। इसी के साथ बकेवर लखना सहित अन्य स्थानों में भी अलग-अलग मोहल्ले में टेसू झेझी का विवाह कराया गया जिसमें मोहल्ले के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।

