सहकारिता महा-सदस्यता अभियान के अन्तर्गत भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर सहकारिता सदस्यों एवं पार्टी पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने की।
बैठक में जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सहकारिता महा-सदस्यता अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को सहकारिता से जोड़ना और संगठन को मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “आत्मनिर्भर भारत” के संकल्प को सशक्त करेगा।
इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सहकारिता आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। बैठक में जिला सहकारिता प्रकोष्ठ संयोजक, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।