सर्वजन सुखाय पार्टी द्वारा आयोजित की जाने वाली साइकिल रैली, जो आज दिनांक 4 अक्टूबर 2025 (शनिवार) को साॅई मंदिर के बगल से प्रारंभ होने वाली थी, जिला प्रशासन के आदेश पर रात्रि 11:00 बजे स्थगित कर दी गई।
पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि यह निर्णय तब लिया गया जब उप-जिलाधिकारी औरैया द्वारा पहले ही रैली की अनुमति प्रदान की जा चुकी थी। इसके बावजूद अचानक देर रात प्रशासन द्वारा रैली स्थगित करने से कार्यकर्ताओं में आक्रोश और निराशा व्याप्त है।
गौरतलब है कि यह इस माह में दूसरी बार है जब पार्टी की मोटर साइकिल रैली स्थगित की गई है। पार्टी नेतृत्व ने कहा कि वे प्रशासनिक निर्णय का सम्मान करते हैं, परंतु लोकतांत्रिक गतिविधियों में इस प्रकार की रुकावट दुर्भाग्यपूर्ण है।