इटावा के बसरेहर स्थित प्रसिद्ध रामलीला में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को विशेष रूप से शिरकत की। उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के दरबार में पहुंचकर आरती की और आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर रामलीला समिति के पदाधिकारियों और बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने शिवपाल सिंह यादव का स्वागत किया। कार्यक्रम में धार्मिक माहौल और भक्ति भावना से पूरा परिसर गूंज उठा।
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि रामलीला भारतीय संस्कृति और परंपरा का जीवंत प्रतीक है, जो समाज में मर्यादा, सत्य और धर्म की सीख देता है।