नगर पालिका इटावा के वरिष्ठ लिपिक स्व. राजीव यादव की आत्महत्या मामले में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर सर्वजन सुखाय पार्टी ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
पार्टी पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी इटावा और पुलिस अधीक्षक इटावा को दिए गए ज्ञापन में कहा कि घटना में नामजद आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। साथ ही मृतक के पुत्र को सरकारी नौकरी और पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा प्रदान किया जाए।
ज्ञापन के माध्यम से पार्टी ने स्पष्ट किया कि यदि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि यह मामला सिर्फ एक परिवार का नहीं, बल्कि कर्मचारी वर्ग की अस्मिता और न्याय से जुड़ा हुआ है।