उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस) के सूक्ष्मजीवविज्ञान विभाग द्वारा करहल तहसील के ऐमनपुर गाँव में एचआईवी/एड्स एवं यौन संचारित रोगों (एसटीआई) पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ. राजेश कुमार वर्मा एवं विभागीय संकाय सदस्यों ने किया। टीम ने ग्रामीणों को एचआईवी/एड्स और एसटीआई से संबंधित जानकारी देते हुए परामर्श एवं शैक्षिक सत्र आयोजित किए। साथ ही स्वास्थ्य जांच भी की गई, जिससे लोगों को समय पर रोग की पहचान और रोकथाम के उपायों के प्रति जागरूक किया जा सके।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने सक्रिय रूप से भागीदारी की और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी को अपनाने का संकल्प लिया। विभाग द्वारा यह पहल सामुदायिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और रोगों की रोकथाम की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।